स्वास्थ्य प्रशासन में डिप्लोमा
प्रतिवर्ष सीटों की संख्या
|
6
|
पाठ्यक्रम की अवधि
|
दो वर्ष
|
संबद्धता
|
दिल्ली विश्वविद्यालय
|
पात्रता मानदण्ड
आवेदक द्वारा एम बी बी एस डिग्री की फाइनल परीक्षा पास करने के पश्चात एक वर्षीय रोटेशन इटर्नशिप की अनिवार्य अवधि संतोषजनक रूप से पूरी होनी चाहिए तथा राज्य मेडिकल परिषद/भारतीय मेडिकल परिषद में पंजीकरण होना चाहिए।
जो आवेदक उपरोक्त पात्रता नियम एवं शर्तो को पूरा करते हो उन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा ली जाने वाली पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/ डिप्लोमा पाठ्यक्रमों हेतु एक 'सामान्य लिखित परीक्षा' (कॉमन रिटन एक्जाम) में बैठने की अनुमति है।
पाठ्यक्रम विषय वस्तु : दिल्ली विश्विद्यालय द्वारा निर्धारित पाठ्क्रम के अनुसार
परीक्षा : दिल्ली विश्विद्यालय द्वारा ली जाएगी।
उपरोक्त परीक्षा के अंतर्गत 4 थ्योरी पेपर तथा प्रायोगिक परीक्षा देनी शामिल है।
नए डीएचए छात्रों के लिए ज़मानत बांड, ज्वाइनिंग रिपोर्ट, बायो-डेटा, अंडरटेकिन और चेक-लिस्ट के संबंध में विभिन्न प्रोफार्मा।